हिट एंड रन- नशे में धुत्त होकर युवक पर चढ़ा दी बोलोरो- स्कूटी चकनाचूर
घायल हुए युवक को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।;
अलवर। सड़क किनारे स्कूटी पर बैठे युवक की जिंदगी पर मौत ने झपट्टा मारने की कोशिश की। शराब के नशे में धुत्त लड़कों ने उसके ऊपर बोलेरो चढ़ा दी। तकरीबन 3 फीट हवा में उछलकर दूर जाकर गिरे युवक की स्कूटी पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। हादसे के बाद मौके से भाग रहे गाड़ी सवार लड़कों में से एक को पब्लिक ने पकड़ लिया, लेकिन वह भी चकमा देकर भाग गया। जख्मी हुए युवक को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अलवर जनपद के राजगढ़ कस्बे में रहने वाले मोनू अग्रवाल का भाई रविवार की देर रात अपनी दुकान के बाहर स्कूटी पर बैठा हुआ था। इसी दौरान सड़क पर लहराती हुई आ रही बोलेरो ने स्कूटी में टक्कर मार दी।
बोलेरो की टक्कर लगते ही उसके ऊपर बैठा युवक हवा में उछलते हुए दूर जाकर गिरा। इस दौरान बोलेरो का एक पहिया स्कूटी के ऊपर चढ़ गया, जिससे वह बुरी तरह से चकनाचूर हो गई। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय स्कूटी सवार के बच्चे भी कुछ दूरी पर आइसक्रीम खा रहे थे।
हादसा होते ही बोलेरो में सवार युवक गाड़ी से उतरकर भाग लिए। लेकिन मौके पर इकट्ठा हुई भीड़ ने एक युवक को दौड़ धूप करते हुए दबोच लिया, लेकिन वह भी बाद में पब्लिक को चकमा देकर मौके से भाग गया।
घायल हुए युवक को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालते हुए हादसा करके भागे लड़कों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस ने हादसा करने वाली कार, जिसे आरोपी मौके पर छोड़कर भाग गए थे, उसे अपने कब्जे में ले लिया है।