एनकाउंटर में अभी तक 8 नक्सली ढेर- कोबरा कमांडो के साथ हो रही मुठभेड़
फिलहाल एनकाउंटर में जुटे जवानों को किसी तरह की चोट की खबर नहीं है।;
रांची। बोकारो जनपद में सुरक्षा बलों के साथ चल रही मुठभेड़ में अभी तक आठ नक्सली ढेर हो चुके हैं। सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ स्थल से अत्याधुनिक हथियार भी बरामद किए हैं। रुक-रुक कर हो रही गोलीबारी में अभी और नक्सलियों की लाश मिलने की संभावना है।
सोमवार को झारखंड के डीजीपी ने बताया है कि झारखंड के बोकारो जनपद में सुरक्षा बलों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ चल रही है। इस मुठभेड़ में एक करोड रुपए का इनामी माओवादी विवेक भी सुरक्षा बलों के हाथों मारा गया है।
उन्होंने बताया है कि सीआरपीएफ से मिल रही जानकारी के मुताबिक बोकारो में चल रही मुठभेड़ में सुरक्षा बल के जवानों द्वारा अभी तक आठ नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं।
नक्सलियों के साथ यह मुठभेड़ बोकारो जनपद के लाल पनिया इलाके के लुगु हिल्स में सवेरे 5:00 बजे शुरू हुई थी।
उन्होंने बताया है कि सुरक्षा बलों एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ का सिलसिला अभी तक चल रहा है। सीआरपीएफ के जवानों ने घटना स्थल से एक एके सीरीज राइफल, एक एसएलआर, तीन इंसास राइफल, एक पिस्टल तथा 8 देसी भरमार राइफल बरामद की है।
फिलहाल एनकाउंटर में जुटे जवानों को किसी तरह की चोट की खबर नहीं है।