सरकारी इंजीनियर के 19 ठिकानों पर रेड- आय से अधिक संपत्ति..
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अधिकारियों द्वारा छापामार कार्रवाई की जा रही है।;
जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर के राजधानी जयपुर सहित 6 जिलों में स्थित ठिकानों पर छापा मार कार्यवाही की जा रही है। आय से अधिक संपत्ति के मामले में सरकारी इंजीनियर के खिलाफ यह छापामार कार्रवाई हुई है।
रविवार को जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर अशोक जांगिड़ के राजधानी जयपुर सहित राज्य के 6 जनपदों में स्थित ठिकानों पर आय से अधिक संपत्ति के मामले को लेकर राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अधिकारियों द्वारा छापामार कार्रवाई की जा रही है।
रविवार की सवेरे राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अधिकारियों की टीमें पूरी तैयारियों के साथ राज्य के अलग-अलग शहरों में पहुंची थी।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से मिल रही जानकारी के मुताबिक सरकारी इंजीनियर अशोक जांगिड़ के जयपुर शहर, पावटा कोटपूतली, मौजमाबाद जयपुर, उदयपुर स्थित खान एवं भू विज्ञान विभाग के जोन दफ्तर, झाडोल उदयपुर के कोच्छला, जावद स्थित खनिज लीज, अजमेर, मालपुरा के विभिन्न ठिकानों के साथ-साथ पीएचईडी दफ्तर बांसवाड़ा, टोंक, अजमेर, जयपुर एवं उप पंजीयन दफ्तर पावटा तथा मौजमाबाद में अधिकारियों की टीम सरकारी इंजीनियर के ठिकानों को खंगालने में लगी हुई है।