अखिलेश एवं रामजीलाल को कोर्ट ने दी राहत- राणा सांगा विवाद को लेकर..
अधिवक्ता अजय प्रताप की ओर से यह वाद दायर किया गया था।;
आगरा। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन की ओर से राणा सांगा को लेकर दिए गए बयान की बाबत दायर की गई अर्जी को निरस्त करते हुए कोर्ट ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं सांसद सुमन को बड़ी राहत दी है।
शनिवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ राणा सांगा विवाद को लेकर दाखिल की गई याचिका को सीनियर डिवीजन अदालत ने निरस्त कर दिया है।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एवं राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के विरुद्ध अधिवक्ता अजय प्रताप की ओर से यह वाद दायर किया गया था।
शनिवार को हुई सुनवाई से पहले इसी महीने की 10 अप्रैल को आर्य संस्कृति संरक्षण ट्रस्ट के अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह की ओर से दायर की गई याचिका पर सुनवाई की गई थी।