दो पक्षों के विवाद के बाद इकट्ठा हुई भीड़ का बवाल- पुलिस ने दागे....
आंसू गैस के गले दागे और लाठी चार्ज करते हुए उपद्रवियों की भीड़ को खदेड़ा।;
सागर। दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद इकट्ठा हुई भारी भीड़ ने तोड़फोड़ करते हुए एक दुकान में आग लगा दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उपद्रवियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गले दागे और लाठी चार्ज करते हुए उपद्रवियों की भीड़ को खदेड़ा।
शनिवार को विधायक प्रदीप लारिया ने बताया है की वर्ग विशेष का एक युवक गांव की ही रहने वाली लड़की को अपने साथ भगाकर ले गया था जिसको लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया इसके बाद इकट्ठा हुई भारी एक दुकान में तोड़फोड़ करते हुए उसमें आग लगा दी लड़की भागने वाला युवक अपराधिक परवर्ती का है जिससे गांव में तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल, एएसपी लोकेश सिन्हा, एसडीओपी प्रकाश मिश्रा समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और तोड़फोड़ कर रही भीड़ को समझने की कोशिश की पुलिस के द्वारा तोड़फोड़ बंद नहीं करने पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठी चार्ज करते हुए उपद्रवियों की भीड़ को मौके से खदेड़ा। फिलहाल गांव में भारी पुलिस बल तैनात है।