सड़क दुर्घटना में एक छात्र की मौत, कई लोग हुए घायल
उन्होंने बताया कि सभी घायल बच्चों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है,;
श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा उप-जिले में शनिवार को स्कूल बस के पलट जाने से एक छात्र की मौत हो गयी और 15 छात्र घायल हो गये।
एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि बच्चों को पिकनिक ले जा रही एक स्कूल बस वोडपोरा गांव के पास सड़क से फिसलकर पलट गई। इसमें 16 छात्र घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि सभी घायल बच्चों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ एक छात्र को मृत घोषित कर दिया गया। घायलों में से चार की हालत गंभीर है।