मंदिर में रुके जैन मुनियों पर हमला- घटना के विरोध में हंगामा- शहर बंद

इसके बाद तीनों जैन मुनियों को जैन स्थानक भवन में रखा गया।;

Update: 2025-04-14 07:34 GMT
मंदिर में रुके जैन मुनियों पर हमला- घटना के विरोध में हंगामा- शहर बंद
  • whatsapp icon

जयपुर। नीमच जनपद के हनुमान मंदिर में विश्राम करने के लिए रुके तीन जैन मुनियों पर आधा दर्जन बदमाशों द्वारा किए गए हमले के विरोध में हंगामा करते हुए पब्लिक ने बाजार को बंद कर दिया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने आधा दर्जन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

नीमच जनपद के सिंगोली थाना क्षेत्र में तीन जैन मुनियों पर आधा दर्जन बदमाशों द्वारा उस समय जानलेवा हमला किया गया, जब जैन मुनि विश्राम करने के लिए रविवार की रात सिंगोली मार्ग पर स्थित हनुमान मंदिर में रुके हुए थे।


आधी रात के बाद तकरीबन 12:00 बजे लूट करने के इरादे से मंदिर में घुसे आधा दर्जन बदमाशों ने लाठी डंडों एवं धारदार हथियार से मंदिर में रुके तीन जैन मुनियों पर हमला बोल दिया।

मौके पर मची चीख पुकार की आवाज को सुनकर दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घेराबंदी करते हुए दो हमलावर बदमाशों को मौके पर ही पकड़ लिया।

हमले में घायल हुए जैन मुनियों ने ट्रीटमेंट के लिए हॉस्पिटल जाने से इनकार कर दिया। इसके बाद तीनों जैन मुनियों को जैन स्थानक भवन में रखा गया।

घटना के बाद बुरी तरह से गुस्साएं जैन समाज की ओर से नगर बंद का आह्वान कर दिया गया। सोमवार को जब इलाके के बाजार नहीं खुले तो पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दौड़ धूप कर आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा है कि घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।Full View

Tags:    

Similar News