खाई में गिरी बेकाबू बोलेरो-एक ही परिवार के 8 लोगों की चली गई जान
सड़क और खाई के भीतर बैठी मौत एक ही परिवार के आठ लोगों की जिंदगी पर झपट्टा मार कर ले गई है;
दमोह। सड़क और खाई के भीतर बैठी मौत एक ही परिवार के आठ लोगों की जिंदगी पर झपट्टा मार कर ले गई है। बेकाबू होकर खाई में गिरी बोलोरो में सवार एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत से गांव में मरघटी सन्नाटा पसर गया है। खाई से निकाले गए शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
मंगलवार को जबलपुर के भीटा फुलहर गांव का रहने वाला परिवार बांदलपुर से जटाशंकर धाम के दर्शन करने के बाद बोलेरो में सवार होकर वापस लौट रहा था। 15 लोगों को लेकर दौड़ रही बोलोरो बनवार पुलिस चौकी क्षेत्र में महादेव घाट के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी गहरी खाई में जा गिरी।
हादसा होते मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। शोर शराबे को सुनकर दौड़े आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए कार के साथ खाई में गिरे लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया।
इसी दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घटना के समय बोलेरो में सवार 15 लोगों में से 6 की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य घायलों को पुलिस द्वारा ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल भेज दिया गया, जहां दो बच्चों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
पांच घायलों को जिला अस्पताल में प्रायमरी ट्रीटमेंट देने के बाद उन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस और प्रशासन ग्रीन कॉरिडोर बनाकर इन घायलों को दमोह से जबलपुर पहुंचाया है।
पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।