काठमांडू फ्लाइट की लखनऊ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग- ईंधन की..

क्रू मेंबर्स समेत तकरीबन 157 यात्री सवार थे जो फिलहाल पूरी तरह से सुरक्षित है।;

Update: 2025-04-16 06:23 GMT

लखनऊ। दुबई से उड़ान भरने के बाद दिल्ली होते हुए काठमांडू जा रही फ्लाइट की विमान में ईंधन की कमी होने पर लखनऊ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है।

बुधवार को लखनऊ एयरपोर्ट पर एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ गई है। यह फ्लाइट दुबई से उड़ान भरने के बाद राजधानी दिल्ली होते हुए नेपाल की राजधानी काठमांडू जा रही थी, लेकिन रास्ते में विमान में ईंधन की कमी दिखाई देने पर फ्लाइट के पायलट ने लखनऊ एयरपोर्ट पर अपने विमान की लैंडिंग की अनुमति मांगी थी।

एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से दी गई अनुमति के बाद विमान को लखनऊ एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया गया है। एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करने वाली फ्लाइट में क्रू मेंबर्स समेत तकरीबन 157 यात्री सवार थे जो फिलहाल पूरी तरह से सुरक्षित है।

लखनऊ एयरपोर्ट पर उतारे गए विमान में अब ईंधन बनने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है, इसके बाद यह विमान अपने गंतव्य की ओर रवाना होगा।Full View

Tags:    

Similar News