दो हफ्ते से लापता चल रहा हंगरी का पर्यटक जिंदा की बजाय मिला मरा

पुलिस को अंदेशा है कि जंगल में गया पर्यटक फिसल कर गिर गया होगा।;

Update: 2025-04-11 08:54 GMT

नई दिल्ली। ईस्ट खासी हिल्स जनपद के जंगल में लापता हुआ हंगरी का पर्यटक जिंदा की बजाय मरा हुआ मिला है। पर्यटक के सड़े गले शव को बरामद करने वाली पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बृहस्पतिवार को मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जनपद के जंगल में तकरीबन दो हफ्ते पहले लापता हुए हंगरी के पर्यटक का सड़ा गला शव पुलिस ने बरामद किया है। मृतक की पहचान जोल्ट पुस्कास के रूप में हुई है जो तकरीबन दो हफ्ते पहले डबल डेकर रूट ब्रिज की तरफ अकेला गया था।

29 मार्च को हंगरी के दूतावास ने पर्यटक के लापता होने की बाबत गुमशुदगी की शिकायत की गई थी। पुलिस द्वारा की गई जांच में पता चला है कि लापता हुआ पर्यटक शिलांग से सोहर टैक्सी से पहुंचा था और मावसाहेव गांव से पैदल ही जंगल की तरफ निकल गया था।

आज बृहस्पतिवार को हंगरी के पर्यटक की लाश रामदैत गांव के पास जंगल में मिली है। पुलिस को अंदेशा है कि जंगल में गया पर्यटक फिसल कर गिर गया होगा।Full View

Tags:    

Similar News