पाइप फैक्ट्री में आग का तांडव- आग रोकने को रेत मिट्टी की दीवार..
सिग्नेट पाइप फैक्ट्री में आग लग जाने की वजह से चारों तरफ अफरातफरी माहौल बना हुआ है।;
पीथमपुर। इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित पाइप बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग के तांडव को रोकने के लिए मौके पर पहुंची दमकल की 12 गाड़ियां, एसडीआरएफ और तीन थानों की पुलिस पुलिस को रेत और मिट्टी के दीवार बनाने पड़ रही है। फैक्ट्री में लगी आग की लपटों पर काबू पाने की कोशिश कर रहे जवानों द्वारा जेसीबी की सहायता से रेत एवं मिट्टी की दीवार बनकर आग को फैलने से रोकने के प्रयास किया जा रहे हैं।
धार में पीथमपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित सिग्नेट पाइप फैक्ट्री में आग लग जाने की वजह से चारों तरफ अफरातफरी माहौल बना हुआ है। आग इतनी भयंकर है कि इसका धुआं और लपटें तकरीबन 5 किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही है।
दमकल की 12 गाड़ियां, एसडीआरएफ और तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है। आग की लपटों पर काबू पाने की कोशिश करते हुए जेसीबी की मदद से रेत और मिट्टी की दीवार बनाकर आग को फैलने से रोका जा रहा है ।
मौके पर मौजूद एसडीम प्रमोद कुमार गुर्जर ने बताया है कि पाइप फैक्ट्री में यह आग आधी रात के बाद तकरीबन 3:00 बजे लगी थी। आग किस वजह से लगी है? इसका कारण अभी पता नहीं चल पाया है। उनका कहना है कि प्लास्टिक के पाइप बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग कच्चे माल की वजह से तेजी के साथ आगे बढ़ी है।
थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी ने बताया है कि फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाने के लिए रेत के कई ट्रक मंगवाए गए हैं। इंदौर एयरपोर्ट से भी फायर फाइटर को आग पर काबू पाने के लिए बुलाया गया है।