बिल्डिंग गिरने से मची चीख पुकार- चार की मौत- कई के दबे होने की आशंका

मौके पर पहुंची एनडीआरफ, डॉग स्क्वाड और पुलिस टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है।;

Update: 2025-04-19 04:28 GMT

नई दिल्ली। राजधानी के मुस्तफाबाद इलाके में हुए एक बड़े हादसे में इमारत के ढहने से चारों तरफ हाहाकार मच गया। बिल्डिंग के मलबे में दबकर चार लोगों की मौत हो गई है, कई अन्य लोगों के अभी मलबे में फंसे होने की आशंका है। मौके पर पहुंची एनडीआरफ, डॉग स्क्वाड और पुलिस टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है।


शनिवार की तड़के राजधानी दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में दो मंजिला इमारत अचानक से भरभराकर गिर गई। बिल्डिंग के भूतल पर दुकान बनी हुई थी, जबकि ऊपर के बाकी दो तल पर तीन परिवारों के तकरीबन 15 लोग रह रहे थे।

इमारत के मलबे में एक ही परिवार के कुछ लोगों के फंसे होने की बात कही जा रही है। कई अन्य लोग तो खुद ही बाहर आ गए थे। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है।

बताया जा रहा है कि गिरी बिल्डिंग में दो पुरुष और दो बहुएं रहती है, सबसे बड़ी बहू के तीन बच्चे हैं और दूसरी बहू के भी तीन बच्चे हैं। इनके बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पा रहा है, क्योंकि यह लोग कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं।


हादसा होने की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ और दमकल की टीमों के साथ स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर रखें है, तेजी के साथ मलवा हटाने का काम किया जा रहा है।Full View

Tags:    

Similar News