भ्रष्टाचार को लेकर DM दफ्तर पर दिया धरना- वार्निंग देकर कहा अगर एक...
कारगुजारी को लेकर कचहरी में डीएम दफ्तर पर धरना प्रदर्शन किया गया।;
मुजफ्फरनगर। भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के युवा जिला अध्यक्ष की अगवाई में मिमलाना बिजली घर के जेई की कारगुजारी को लेकर कचहरी में डीएम दफ्तर पर धरना प्रदर्शन किया गया।
सोमवार को भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के युवा जिला अध्यक्ष गौतम सेन की अगुवाई में संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मिमलाना बिजली घर पर तैनात जूनियर इंजीनियर के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोपों की बौछार करते हुए कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी दफ्तर पर धरना प्रदर्शन किया।
धरने को संबोधित करते हुए मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने कहा कि बिजली घर के जूनियर इंजीनियर अनिल कुमार का भ्रष्टाचार इस समय चरम सीमा पर है, जिसमें दो गरीब परिवारों से बिजली का कनेक्शन देने के बदले 15000-15000 रुपए लिए गए थे।
जब संगठन की ओर से इसका विरोध किया गया तो जूनियर इंजीनियर ने पैसे वापस करते हुए अब गरीब लोगों को कनेक्शन देने से इनकार कर दिया है, जबकि पड़ोस के लोगों को जूनियर इंजीनियर द्वारा कनेक्शन दे दिए गए हैं।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रभावित लोग पुरकाजी और बिजनौर लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है और इलाके के सांसद एवं विधायक भी उनकी मदद करने को तैयार नहीं है।
मोहन प्रजापति ने कहा कि अगर एक हफ्ते के भीतर दोनों गरीब लोगों को बिजली विभाग ने कनेक्शन नहीं दिए तो जूनियर इंजीनियर के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए बिजली घर पर तालाबंदी कर जिलाधिकारी दफ्तर पर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा।
इस दौरान प्रदेश प्रभारी रामपाल सिंह पाल, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश वालिया, क्षेत्रीय अध्यक्ष ब्रजवीर धीमान, महासचिव रामनिवास प्रजापति एडवोकेट, प्रभारी सुखपाल कश्यप, प्रभारी श्याम सुंदर प्रजापति, युवा नगर अध्यक्ष यश सैनी, ब्लॉक अध्यक्ष सोनू प्रजापति, मोहित प्रजापति, ओमप्रकाश प्रजापति, अजय सैनी, सुभाष प्रजापति प्रधान, संजय प्रजापति, गुरमीत रोधिया, विनोद प्रजापति, राकेश प्रजापति, सुनील कश्यप और सचिन सेन आदि मौजूद रहे