बीजेपी पार्षद की चाची हुई लूट का शिकार- बाइक सवार छीन ले गए चेन

वारदात की सूचना पर पीड़ित के परिजन और भाजपा कार्यकर्ता थाने पहुंचे हैं।;

Update: 2025-04-28 12:19 GMT

वाराणसी। बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी के पार्षद की चाची को अपना निशाना बनाते हुए बाइक सवार बदमाश उनसे चेन लूटकर ले गए हैं। विरोध किए जाने पर दिए गए धक्के से सड़क पर गिरी महिला घायल हो गई है। वारदात की सूचना पर पीड़ित के परिजन और भाजपा कार्यकर्ता थाने पहुंचे हैं।

सोमवार को वाराणसी के करौंदी सभासद श्याम भूषण शर्मा की चितईपुर थाना क्षेत्र की महामना पुरी कॉलोनी में रहने वाली चाची बृजबाला किसी काम से घर के बाहर गई थी।

इसी दौरान रास्ते में बाइक पर सवार होकर पहुंचे दो लुटेरों ने उनके गले में पड़ी सोने की चेन पर झपट्टा मारते हुए उसे छीन लिया। महिला द्वारा बदमाशों का विरोध किए जाने पर बाइक सवारों ने भाजपा पार्षद की चाची को धक्का दे दिया जिससे वह सड़क पर गिरकर घायल हो गई।

वारदात की जानकारी मिलने के बाद मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने घटना के संबंध में महिला के परिजनों एवं पुलिस को घटना की जानकारी दी।

सूचना मिलते ही महिला के परिजन और भाजपा कार्यकर्ता इकट्ठा होकर थाने पहुंचे और महिला थाना प्रभारी पर आरोप लगाया कि वह जल्दी से फोन नहीं उठाती है। पुलिस कर्मियों की कार्य शैली ठीक नहीं है जिसके चलते अपराधी इलाके में अपराधों की वारदात को अंजाम दे रहे हैं।

बदमाशों द्वारा छीनी गई चेन की कीमत तकरीबन 1 लाख रुपए होना बताई गई है।Full View

Tags:    

Similar News