घर में लगी आग में झुलसे मां बाप के सामने ही जलकर कोयला बने भाई बहन

दो अन्य बच्चों की उनकी आंखों के सामने आग में जिंदा जलकर मौत हो गई।;

Update: 2025-04-17 09:57 GMT

उदयपुर। घर के भीतर लगी आग की चपेट में आकर मासूम भाई बहन की जिंदा जलकर मौत हो गई है। झुलसे मां-बाप अपने चार बच्चों में से केवल दो बच्चों को ही आग से बाहर निकाल सके। इस दर्दनाक हाथ से में मां-बाप के सामने ही भाई बहन चंद मिनट के भीतर कोयले में तब्दील हो गए।

उदयपुर जनपद के पटिया थाना क्षेत्र के छतरी इलाके में रहने वाले 48 वर्षीय प्रभुलाल के घर के भीतर बीती रात आग लग गई थी, कुछ मिनट के भीतर ही आग ने विकराल रूप धारण करते हुए घर के भीतर मौजूद बच्चों को अपने घेरे में ले लिया।

घर के बाहर चाय की दुकान करने वाला प्रभु लाल अपनी 42 वर्षीय पत्नी पुष्पा के साथ घर के अंदर भागा, लेकिन अभागे पति-पत्नी आग में झुलसने के बावजूद चार में से केवल दो ही बच्चों को बाहर निकल सके। जबकि दो अन्य बच्चों की उनकी आंखों के सामने आग में जिंदा जलकर मौत हो गई।

मां-बाप की चीख पुकार को सुनकर दौड़े गांव वालों ने भी आग में फंसे बच्चों को निकालने की कोशिश की, लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका। जिसके चलते 14 वर्षीय जीनल तथा 8 वर्षीय सिद्धार्थ की आग में जिंदा जलकर मौत हो गई

ग्रामीणों के मुताबिक भाई बहन का शरीर आग में जलकर कोयला बन गया था और हालात ऐसे बने कि बच्चों को पहचानना भी मुश्किल हो रहा था।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल करने के बाद कोयला बने भाई बहन के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।Full View

Tags:    

Similar News