कहासुनी के बाद दो पक्षों में खूनी संघर्ष- पथराव व फायरिंग से तनाव

गांव में बुरी तरह से अफरा तफरी और भगदड़ सी मच गई।;

Update: 2025-04-21 11:43 GMT

हापुड़। गांव में दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद संघर्ष की वारदात हो गई, जिसके चलते दोनों तरफ से पथराव के अलावा फायरिंग की गई। आरोपियों ने सूचना पर पहुंची पुलिस की गाड़ी पर भी हमला करते हुए पथराव किया। इस मामले में चार महिलाओं समेत 10 से अधिक लोगों को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है।

सोमवार को जनपद हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव सेना में दो दिन पूर्व हुई कहासुनी के बाद आज दो पक्षों के बीच जमकर पथराव हो गया। शुरुआती गाली गलौज और तू तू मैं मैं के बाद हुए पथराव के दौरान दोनों पक्षों की ओर से फायरिंग भी की गई, जिससे गांव में बुरी तरह से अफरा तफरी और भगदड़ सी मच गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस की गाड़ी पर भी आरोपियों द्वारा पथराव किया गया, जिससे पुलिस की गाड़ी का शीशा टूट कर जमीन पर बिखर गया। पुलिस ने हुडदंगियों की खबर लेते हुए मौके से चार महिलाओं समेत 10 लोगों को हिरासत में लिया है।

उल्लेखनीय है की सेना गांव में रहने वाले समीर और शाह कमाल के बीच दो दिन पहले जंगल से चारा लेकर आने के दौरान कहासुनी हो गई थी, उस समय इकट्ठा हुए लोगों ने दोनों पक्षों में बीच बचाव करा दिया था।

लेकिन सोमवार की सवेरे तकरीबन 12:00 बजे दोनों पक्षों के लोग एक बार फिर से आमने-सामने आ गये, जिसमें कहासुनी के बाद पथराव हो गया। पथराव में दोनों पक्षों के चार लोग घायल हुए हैं।Full View

Tags:    

Similar News