बिलावल की गीदड़ भभकी- सिंधु नदी में पानी बहेगा या खून
नदी का पानी बहेगा या फिर उनका खून जो हमारी नदी को हमसे छीनना चाहते हैं।;
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में हुई 26 निर्दोष लोगों की मौत के बाद भारत की ओर से की गई कार्रवाई के अंतर्गत सिंधु नदी का पानी रोके जाने से बुरी तरह से बिलबिलाये पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के मुखिया बिलावल भुट्टो जरदारी ने गीदड़ भभकी देते हुए कहा है कि अगर भारत में सिंधु नदी का पानी रोकने की कोशिश की तो भारत को इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा।
भारत द्वारा पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को जाने वाले सिंधु नदी का पानी रोके जाने को लेकर बुरी तरह से बिलबिलाए पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सुप्रीमो बिलावल भुट्टो ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मैं सिंधु दरिया के पास खड़े होकर यह साफ कर देना चाहता हूं कि सिंधु नदी हमारी थी, हमारी है और हमारी ही रहेगी। या तो इस नदी का पानी बहेगा या फिर उनका खून जो हमारी नदी को हमसे छीनना चाहते हैं।
बिलावल भुट्टो ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच समझौता हुआ था, इस समझौते में भारत का चुका है कि सिंधु नदी पाकिस्तान की है। लेकिन आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि हम इस समझौते को नहीं मानते हैं।
उसने कहा है कि ऐसा नहीं हो सकता है, यह बात कोई नहीं मानेगा, भुट्टो ने कहा है कि पाकिस्तान की जनता नहीं मानेगी और ना ही भारत की पब्लिक हमारे ऊपर होते अत्याचार को बर्दाश्त करेगी।