वीर सावरकर बयान मामला- अदालत ने राहुल गांधी को भेजा समन

कांग्रेस सांसद के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है।;

Update: 2025-04-26 10:52 GMT

पुणे। वीर सावरकर पर बयान देने के मामले में बुरी तरह से फंसे सांसद राहुल गांधी को अब इस मामले में अदालत की ओर से समन भेजा गया है, जिसमें कांग्रेस सांसद को 9 मई को कोर्ट में पेश होने को कहा है।

शनिवार को पुणे की एक अदालत ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को मानहानि मामले को लेकर समन जारी किया गया है।

अदालत ने कांग्रेस सांसद को 9 मई को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा है। पुणे की अदालत में यह मामला वीर सावरकर के एक रिश्तेदार की ओर से दायर किया गया है।

जिसमें राहुल गांधी द्वारा लंदन दौरे के दौरान वीर सावरकर पर दिए गए बयान पर गहरी नाराजगी जताते हुए कांग्रेस सांसद के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है।

उल्लेखनीय है कि बीते दिनों भी राहुल गांधी को वीर सावरकर को लेकर दिए गए बयान पर अदालत द्वारा कड़ी फटकार लगाई गई थी।Full View

Tags:    

Similar News