दाल मिल में हादसा- स्टील स्टोरेज टूट कर मजदूरों पर गिरा- तीन...

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है।;

Update: 2025-04-16 07:26 GMT

मुंबई। यवतमाल जनपद के दाल मिल में हुए बड़े हादसे में दाल रखने वाला स्टील स्टोरेज टूटकर अचानक पांच मजदूरों पर गिर पड़ा। इस हादसे में तीन मजदूरों की मौके पर की मौत हो गई है। घायल हुए दो अन्य मजदूरों को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर किया गया है।

महाराष्ट्र के यवतमाल जनपद के एमआईडीसी क्षेत्र में स्थित मनोरमा जैन दाल मिल में हुए बड़े हादसे में दाल रखने वाला स्टील का बडा स्टोरेज यूनिट अचानक टूट पर नीचे काम कर रहे पांच मजदूरों पर गिर पड़ा।

हादसा होते ही दाल मिल में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई, फैक्ट्री में काम कर रहे अन्य मजदूर पुलिस को हादसे की जानकारी देते हुए मजदूरों पर गिरे स्टील स्टोरेज को हटाने में जुट गए।

इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। स्टील स्टोरेज को हटाकर उसके नीचे दबे मजदूरों को बाहर निकाला गया, जिनमें से तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि घायल हुए दो अन्य मजदूरों को गंभीर हालत के चलते अस्पताल में ट्रीटमेंट के लिए भर्ती किया गया।

पुलिस की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि हादसे में मरने वाले दो मजदूर मध्य प्रदेश के तथा एक मजदूर महाराष्ट्र के वर्धा जनपद का रहने वाला था।

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है।Full View

Tags:    

Similar News