CM के बेटे को SC की फटकार- मंत्री को बयान के अंजाम का....

सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि आपने अपने अधिकारों का दुरुपयोग किया है।;

Update: 2024-03-04 07:52 GMT

नई दिल्ली। सनातन धर्म को लेकर टिप्पणी करने वाले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे को कोर्ट ने सुप्रीम फटकार लगाते हुए कहा है कि यदि आप मंत्री हैं तो तुम्हें अपने बयान के अंजाम का भी पता होना चाहिए।

सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल के सितंबर महीने में सनातन धर्म की तुलना कोरोना वायरस एवं मलेरिया जैसी बीमारियों से करने वाले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदय निधि को कड़ी फटकार लगाई है। अदालत का कहना है कि यदि आप एक मंत्री है तो आपको अपने बयान का अंजाम भी पता होना चाहिए।Full View

सुप्रीम कोर्ट की ओर से यह टिप्पणी उस समय की गई जब उदय निधि स्टालिन सनातन धर्म को लेकर दिए अपने बयान के चलते उनके खिलाफ दर्ज हुई फिर को क्लब करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के लिए पहुंचे थे।

सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि आपने अपने अधिकारों का दुरुपयोग किया है। आपको पता है कि आपने क्या कहा है! आपको इसके नतीजे के बारे में पता होना चाहिए. क्योंकि आप एक मंत्री हैं और कोई आम आदमी नहीं है।

Tags:    

Similar News