पतंजलि के 14 प्रोडक्ट की बाजार में बिक्री बंद - सुप्रीम कोर्ट को दी...
और क्या उनके द्वारा प्रतिबंधित किए गए प्रोडक्ट्स के विज्ञापन वापस ले लिए गए हैं?
नई दिल्ली। योगगुरु के नाम से विख्यात बाबा रामदेव एवं आचार्य बालकृष्ण के स्वामित्व वाली पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड ने बाजार में बिकने वाले कंपनी के 14 प्रोडक्ट की बिक्री को फिलहाल बंद कर दिया है। इस आशय की जानकारी पतंजलि की ओर से सुप्रीम कोर्ट को दी गई है।
मंगलवार को पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड की ओर से सुप्रीम कोर्ट को दी गई जानकारी में बताया गया है कि कंपनी ने बाजार में अपने 14 प्रोडक्ट की बिक्री पर रोक लगा दी है। उत्तराखंड में अप्रैल महीने में बाजार में प्रतिबंधित किए गए प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग के लाइसेंस स्वास्थ्य विभाग की ओर से सस्पेंड कर दिए गए थे।
मंगलवार को पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड की ओर से सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस हिमा कोहली एवं संदीप मेहता की बेंच को दी गई जानकारी में बताया गया है कि उत्तराखंड सरकार की ओर से कंपनी के 14 प्रोडक्ट का लाइसेंस रद्द किए जाने के बाद देशभर में 5606 फ्रेंचाइजी स्टोर्स को प्रतिबंधित किए गए कंपनी के 14 प्रोडक्ट्स को वापस लेने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा मीडिया प्लेटफॉर्म से भी प्रतिबंधित किए गए इन 14 प्रोडक्ट्स के विज्ञापन वापस लेने के निर्देश जारी किए गए हैं।
सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड को दो सप्ताह के भीतर एक एफिडेविट दायर करने का निर्देश दिया है, जिसमें कंपनी को बताना होगा कि क्या सोशल मीडिया को-ऑर्डिनेटर ने इन प्रॉडक्ट्स के विज्ञापन हटाने के कंपनी के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है? और क्या उनके द्वारा प्रतिबंधित किए गए प्रोडक्ट्स के विज्ञापन वापस ले लिए गए हैं? अब इस मामले की अगली सुनवाई 30 जुलाई को की जाएगी।