पैरोडी सॉन्ग विवाद- शिवसेना विधायक एवं पुलिस को हाईकोर्ट का नोटिस

बांबे हाईकोर्ट ने मुंबई पुलिस और शिवसेना विधायक मुरजी पटेल को नोटिस जारी किया है।;

Update: 2025-04-09 11:23 GMT

मुंबई। महाराष्ट्र के डिप्टी चीफ मिनिस्टर एकनाथ शिंदे को लेकर पैरोडी सॉन्ग तैयार करने वाले स्टैंड अप कॉमेडियन की याचिका पर सुनवाई करते हुए बाॅबे हाईकोर्ट ने पुलिस और शिवसेना के विधायक को नोटिस जारी किया है।

स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा की ओर से दाखिल की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए बांबे हाईकोर्ट ने मुंबई पुलिस और शिवसेना विधायक मुरजी पटेल को नोटिस जारी किया है।

मुंबई हाई कोर्ट में दाखिल की गई अपनी याचिका में स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के डिप्टी चीफ मिनिस्टर एकनाथ शिंदे के खिलाफ तैयार की गये अपने पैरोडी सॉन्ग के मामले में दर्ज एफआईआर को चुनौती दी है।

अदालत के मुताबिक कुणाल कामरा की याचिका पर इस महीने की 16 अप्रैल को सुनवाई की जाएगी, इसकी जानकारी मुंबई हाई कोर्ट के जस्टिस सारंग कोटवाल एवं एसएम मोडक की एक डिवीजन बेंच ने दी है।

उधर कुणाल कामरा को पुलिस अभी तक तीन समन भेज चुकी है, लेकिन वह अभी तक पुलिस के समक्ष पेश नहीं हुए हैं।Full View

Tags:    

Similar News