मानहानि केस में राहुल ने दर्ज कराये बयान- कोर्ट में बोले मीलोर्ड मैं..
राजनीतिक साजिश के तहत मुझे इस मामले में फंसाया गया है।
सुल्तानपुर। गृहमंत्री अमित शाह की मानहानि के मामले में सुल्तानपुर की एमपी एमएलए अदालत में पेश हुए कांग्रेस सांसद ने कोर्ट में अपने बयान दर्ज कराते हुए कहा कि इस मामले में मैं निर्दोष हूं। राजनीतिक साजिश के तहत मुझे इस मामले में फंसाया गया है।
शुक्रवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मानहानि मामले में सुल्तानपुर पहुंचकर एमपी एमएलए अदालत में पेश हुए और अपने बयान दर्ज कराये। कोर्ट रूम में जज के सामने पहुंचे सांसद राहुल गांधी ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह के मानहानि मामले को लेकर मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश रचते हुए मुझे इसमें फंसाया गया है। मैं पूरी तरह से निर्दोष हूं और अपने ऊपर लगे सारे आरोपों से इनकार करता हूं।
उन्होंने कहा कि मेरी और मेरी कांग्रेस पार्टी की छवि को धूमिल करने के लिए मेरे ऊपर यह आरोप लगाए गए हैं। काफिले के साथ गाड़ियों में सवार होकर तकरीबन 11:00 बजे राहुल गांधी के कोर्ट के अंदर पहुंचते ही उनकी सुरक्षा में तैनात जवानों द्वारा कोर्ट रूम के गेट बंद कर दिए गए। तकरीबन 16 मिनट तक कोर्ट रूम में रहे राहुल गांधी ने अपनी बात मामले की सुनवाई कर रहे जज के सामने रखी।