अचानक मोची की दुकान पर पहुंचे राहुल गांधी ने सिली चप्पल और....
इस दौरान राहुल गांधी ने मोची चेतराम से जूते बनाने की बाबत जानकारी हासिल की।
सुल्तानपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मानहानि मामले में अदालत में पेश होने के बाद अपने लावलश्कर के साथ वापस लखनऊ लौट रहे सांसद राहुल गांधी अचानक से मोची की दुकान पर पहुंच गए और वहां पर जूते की मरम्मत कर रहे कारीगर से जूते बनाने की बाबत जानकारी हासिल की और इस दौरान चप्पलों की सिलाई भी की।
शुक्रवार को सुल्तानपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में गृहमंत्री अमित शाह की मानहानि केस में बयान दर्ज कराने के बाद अपने काफिले के साथ राजधानी लखनऊ वापस लौट रहे राहुल गांधी अचानक सुल्तानपुर में एक मोती की दुकान पर पहुंच गए।
काफिले को रुकवाने के बाद गाड़ी से उतरे राहुल गांधी मोची का काम कर रहे चेतराम की दुकान में घुसे और उनके साथ बातचीत करते हुए चप्पलों की सिलाई की।
इस दौरान राहुल गांधी ने मोची चेतराम से जूते बनाने की बाबत जानकारी हासिल की। तकरीबन 5 मिनट तक चेतराम के साथ बातचीत और चप्पलों की सिलाई करने के बाद राहुल गांधी अपने काफिले के साथ वहां से निकल गए।