पावरफुल मंत्री रहे आजम खान फिर दोषी दिए करार- डूंगरपुर बस्ती खाली....
मामले में दर्जनभर लोगों द्वारा 12 मुकदमे दर्ज कराए गए थे, जिसमें दोषी करार दिए गए आजम खान भी शामिल है।
रामपुर। स्पेशल एमपी- एमएलए कोर्ट द्वारा डंडे के बल पर डूंगरपुर बस्ती को खाली करने के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार में पावरफुल मंत्री रहे आजम खान को दोषी करार दिया गया है। इस मामले में दर्जनभर लोगों द्वारा 12 मुकदमे दर्ज कराए गए थे, जिसमें दोषी करार दिए गए आजम खान भी शामिल है।
बुधवार को रामपुर की एमपी- एमएलए स्पेशल कोर्ट द्वारा डूंगरपुर बस्ती को खाली करने के मामले को लेकर हुई सुनवाई के प्रदेश सरकार में मंत्री रहे मोहम्मद आजम खान को दोषी करार दिया गया है।
जानकारी मिल रही है कि फिलहाल उत्तर प्रदेश की सीतापुर जेल में बंद पूर्व मंत्री आजम खान के इस मामले को लेकर अदालत दोपहर बाद उन्हें सजा का ऐलान कर सकती है। बुधवार को सीतापुर जेल के भीतर से ही मोहम्मद आजम खान की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत में पेशी हुई है।
उल्लेखनीय है कि डंडे के बल पर डूंगरपुर बस्ती को खाली करने के मामले में दायर किए गए तीन मुकदमों में अभी तक फैसला आ चुका है, जिनमें से दो मुकदमों में मोहम्मद आजम खान बरी हो चुके हैं, जबकि एक मामले में समाजवादी पार्टी के इस कद्दावर नेता को 7 साल की सजा सुनाई जा चुकी है।