नौमान के घर चोरी कर भागे मोबीन को मुठभेड़ में लगी गोली- माल बरामद
पुलिस पर गोली चलानी शुरू कर दी और जंगल की तरफ भागने लगा।;
मुजफ्फरनगर। पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की चरथावल थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के गांव पावटी निवासी ग्रामीण के घर चोरी करके फरार हुए बदमाश को मुठभेड के दौरान घायल करके गिरफ्तार किया है। पुलिस को बदमाश के कब्जे से चोरी किए गए सामान के साथ हथियार भी बरामद किए गए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी सदर देवव्रत वाजपेई के पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी जसवीर सिंह के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह, सब इंस्पेक्टर परविंदर सिंह सब इंस्पेक्टर विशाल राठी, हेड कांस्टेबल सोनू सिरोही, हेड कांस्टेबल अजीत कुमार, कांस्टेबल शोहेब आलम, कांस्टेबल कुलदीप कुमार, कांस्टेबल राहुल कुमार तथा कांस्टेबल सोनवीर सिंह टीम की टीम ने थाना क्षेत्र के गांव पावटी निवासी नौमान त्यागी के घर में चोरी करके फरार हुए मोबिन उर्फ कल्लन पुत्र इरफान निवासी ग्राम अम्बेहटा शेख थाना देवबंद सहारनपुर को गिरफ्तार किया है।
एसपी सिटी ने बताया है कि पुलिस टीम की यह मुठभेड़ उस समय हुई जब पुलिस टीम को मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम अम्बेहटा शेख के पास स्थित बाग में आरोपी मौजूद है।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद जब उसकी निशान देही पर नौमान के घर से चोरी किए गए सामान की बरामदगी के लिए पुलिस पकड़े गए मोबिन को लेकर ईख के खेत में पहुंची तो वहां पर पहले से छुपा कर रखे गए लोडेड तमंचे से मोबिन ने पुलिस पर गोली चलानी शुरू कर दी और जंगल की तरफ भागने लगा।
मोबिन द्वारा चलाई गई गोली से बाल बाल बची पुलिस टीम ने जब जवाबी कार्यवाही की तो मोबिन पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से दो मोबाइल फोन, एक एलइडी टीवी तथा 1400 रुपए नगद के अलावा अवैध हथियार बरामद किए हैं।
एसपी सिटी ने बताया है कि मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।