एनकाउंटर में एटीएम लुटेरे तस्लीम एवं शरीफ को लगी गोली
एटीएम लूट गिरोह के सदस्य एसबीआई एटीएम डकैती में शामिल थे।;
कलबुर्गी। एटीएम लूट में हरियाणा के दो लुटेरों के साथ हुई मुठभेड़ में पुलिस ने दोनों लुटेरों को पैर में गोली मारने के बाद गिरफ्तार कर लिया है। हरियाणा के मेवात के रहने वाले एटीएम लूट गिरोह के सदस्य एसबीआई एटीएम डकैती में शामिल थे।
शनिवार को कर्नाटक पुलिस की ओर से की गई एक बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत कलबुर्गी में हुई एटीएम लूट की घटना में शामिल हरियाणा के दो लुटेरों को पैर में गोली मार कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
जख्मी कर अरेस्ट किए गए दोनों लुटेरों की पहचान हरियाणा के मेवात के रहने वाले 28 वर्षीय तसलीम और 22 वर्षीय शरीफ के रूप में की गई है।
पुलिस ने बताया है कि एनकाउंटर में घायल कर गिरफ्तार किए गए दोनों लुटेरे कलबुर्गी के एसबीआई एटीएम में हुई डकैती की घटना में शामिल थे। दोनों लुटेरों ने अपने गिरोह के साथ गैस कटर का उपयोग करके एटीएम से 18 लाख रुपए उड़ाए थे।
मुठभेड़ के दौरान PSI बसवराज एवं कांस्टेबल राजू, मंजूनाथ और फिरोज भी घायल हुए हैं, जख्मी हुए सभी लोगों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है।