दिल्ली पुलिस के पास लाल किला व जामा मस्जिद को उड़ाने की कॉल

फोन कॉल आते ही पुलिस के बड़े अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई।;

Update: 2025-04-10 11:53 GMT

नई दिल्ली। किसी सिरफिरे व्यक्ति ने दिल्ली पुलिस को फोन कॉल करते हुए ऐतिहासिक लाल किला और जामा मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी दे डाली। तुरंत सक्रिय हुई सुरक्षा एजेंसियों ने दोनों स्थानों पर पहुंचकर गंभीरता के साथ छानबीन की।


बृहस्पतिवार को राजधानी दिल्ली की पुलिस को कॉल करके किसी व्यक्ति द्वारा ऐतिहासिक लाल किला और जमा मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी दी गई।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक राजधानी के लाल किला और जामा मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी कि यह खबर सवेरे 9 बजकर 3 मिनट पर मिली थी।

फोन कॉल आते ही पुलिस के बड़े अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई। अधिकारियों के आदेश पर सुरक्षा एजेंसियों की टीम तुरंत दोनों स्थानों पर पहुंच गई और लाल किला तथा जमा मस्जिद की चप्पे-चप्पे की छानबीन की।

सौभाग्य से चेकिंग के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला, जिसके चलते दिल्ली पुलिस को मिली फोन कॉल पूरी तरह से फर्जी निकली।Full View

Tags:    

Similar News