युवक ने दोस्त पर फेंका तेजाब- अस्पताल में भर्ती
दोस्त के शरीर पर तेजाब फेंककर बुरी तरह से जख्मी कर दिया, जिसे उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।;
मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के अम्बाह कस्बे में मामूली विवाद के चलते शराब के नशे में धुत्त एक युवक ने अपने दोस्त के शरीर पर तेजाब फेंककर बुरी तरह से जख्मी कर दिया, जिसे उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार अम्बाह कस्बे के सदर बाजार निवासी अमन गुप्ता नामक युवक कल देर रात अपने घर पर ही दोस्तों के साथ शराब पार्टी कर रहा था। उसी बीच शराब का नशा इस कदर चढ़ा कि दोस्तों में किसी बात को लेकर मामूली विवाद हो गया। विवाद के चलते एक युवक ने अपने ही दोस्त अमन गुप्ता पर तेजाब फेंककर डाल दिया, जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया और उसे तत्काल अम्बाह के अस्पताल ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे मुरैना के जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया।
जिला अस्पताल में उसे भर्ती किया गया है। परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वार्ता