SMS अस्पताल से बच्चा चुराने वाली महिला एवं पुरूष को भेजा जेल

थाने से चार महीने के बच्चे को चुराकर अपहरण करने वाले महिला एवं पुरूष को आज जेल भेज दिया गया।

Update: 2022-08-10 16:00 GMT

जयपुर। राजस्थान में जयपुर के एसएमएस थाने से चार महीने के बच्चे को चुराकर अपहरण करने वाले महिला एवं पुरूष को आज जेल भेज दिया गया।

पुलिस के अनुसार मुलजिम हेमेंद्र सिंह एवं उसकी महिला साथी संतोष देवी उर्फ राशि देवी को आज पुलिस रिमांड पूरा होने पर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों को जेल दाखिल कराने का आदेश फ़रमाया।

गौरतलब है कि कल नौ अगस्त को महिला की षडयंत्र में भूमिका पाई जाने पर पुलिस ने जयपुर दक्षिण में स्थित किराये के कमरे से गिरफ्तार किया गया। दम्पति पिछले आठ वर्ष से साथ में रह रहे थे लेकिन कोई संतान पैदा नहीं हो रही थी जिस कारण दोनों ने षडयंत्र रचकर वारदात को अंजाम दिया।

महिला ने मुलजिम हेमेंद्र सिंह द्वारा एसएमएस अस्पताल से गत तीन अगस्त को अपहरण कर लाये गये बच्चे को इस पड़ोसियों को अपना खुद का बच्चा होना बताया था जो कि उसके पीहर में एक महीने से छोड़ना बताया था। उक्त महिला की सात साल से गुमशुदगी के मामले में भी तलाश थी जिसके अपने पहले पति से चार बेटियां एवं एक बेटा था जो पहले पति के साथ ही आठ साल से रह रहे हैं।

वार्ता

Tags:    

Similar News