वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर दबोचे पांच आरोपी- माल बरामद
गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 5 शातिर वाहन चोर आरोपियों को अरेस्ट किया गया
मुजफ्फरनगर। एसएसपी संजीव सुमन के निर्देशन में थाना सिविल लाईन व एसओजी प्रथम की संयुक्त टीम द्वारा वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 5 शातिर वाहन चोर आरोपियों को अरेस्ट किया गया। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की 3 मोटर साईकिल, 1 स्कूटी, लेपटॉप, 16 फर्जी आरसी, 17 फर्जी बीमा व प्रिन्टर बरामद की। गिरफ्तार किये गये आरोपी चोरी किये वाहनों की फर्जी आरसी व इंशोरेंस बनाकर आस-पास के जनपदों में बेचते थे।
गौरतलब है कि थाना सिविल लाईन पुलिस व एसओजी प्रथम की संयुक्त टीम द्वारा वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 05 शातिर वाहन चोर अभियुक्तगण को बझेडी अन्डर पास के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी की 03 मोटर साईकिल, 01 स्कूटी, लेपटॉप, फर्जी आरसी, फर्जी बीमा व प्रिन्टर को बरामद किए गए। गिरफ्तार आरोपियों के नाम आसिफ पुत्र हनीफ निवासी टोली मौ0 ट्रान्सफार्म वाली गली थाना लोनी जनपद गाजियाबाद, असरफ पुत्र अफजल निवासी खालापार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर, बिट्टू उर्फ शानमिया पुत्र साजिद निवासी खालापार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर, आरिफ पुत्र फारूख निवासी लद्दावाला थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर और लियाकत उर्फ पप्पू पुत्र रियासत निवासी रहमतनगर खालापार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर है।
गिरफ्तार आरोपियों द्वारा बताया गया कि हम लोग पहले गली, मौहल्लों व कालोनियों मे घूमकर रेकी करते है तथा मौका देखकर मोटरसाइकिल/स्कूटी को चोकी कर लेते है। हम लोग एलएन चाबी की सहायता से लॉक तोडकर बाईडिंग से डारेक्ट स्विच करके वाहनों को चोरी करते है और चाबी के लिए दिल्ली कश्मीरी गेट जाकर स्पेयर पार्ट की दुकान से नया लॉक सेट बदलवा लेते है। साथ ही हम लोग लेपटॉप व प्रिन्टर की सहायता से फर्जी आरसी एवं बीमा तैयार कर वाहनों को उत्तरप्रदेश व उत्तराखण्ड में अलग-अलग जगहों पर बेच देते है। गिरफ्तार आरोपियों द्वारा किन-किन लोगों को चोरी किये वाहन बेचे गये है इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है साथ ही अभियुक्तगण के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी भी की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह, उपनिरीक्षक प्रशांत गिरी, अमेरश सिंह, अजय गौड, हैड कांस्टेबल जितेन्द्र, नितिन, कृष्णवीर, कांस्टेबल आदेश, अवधेश शामिल रहे।