अज्ञात बदमाशों ने विवाहित महिला को जबरन जीप डालकर किया अगवा

आज अज्ञात बदमाशों ने एक महिला को थार जीप में जबरन अगवा कर ले जाने का मामला सामने आया।;

facebooktwitter-grey
Update: 2022-11-07 15:41 GMT
अज्ञात बदमाशों ने विवाहित महिला को जबरन जीप डालकर किया अगवा
  • whatsapp icon

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के बानसूर क्षेत्र के बहराम का बास गांव में आज अज्ञात बदमाशों ने एक महिला को थार जीप में जबरन अगवा कर ले जाने का मामला सामने आया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी। पुलिस ने बताया कि गांव बहराम का बास निवासी एक महिला घर से अपनी परिचित महिला के घर पर जा रही थी तभी एक थार जीप में तीन अज्ञात बदमाश आए और जबरन उठाकर वाहन में पटक कर ले गए। महिला के शोर मचाने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। वही महिला बदमाशों से धक्का-मुक्की कर गांव धनकड़ा के पास थार जीप से कूद गई।

पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने कस्बे के मार्गों पर नाकाबंदी भी करवाई। महिला को पुलिस एवं परीजन बानसूर अस्पताल लेकर आए। पुलिस ने महिला से पूछताछ कर उसका मेडिकल करवाकर पर्चा बयान लिया तथा तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

वार्ता

Tags:    

Similar News