कार के डिवाइडर से टकरा कर पलटने से दो श्रमिकों की मौत

कार के डिवाइडर से टकरा कर पलटने से कार सवार दो श्रमिकों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये;

Update: 2023-11-14 15:24 GMT

अमरोहा। उत्तर प्रदेश में अमरोहा जिले के डिडौली कोतवाली क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या नौ पर कार के डिवाइडर से टकरा कर पलटने से कार सवार दो श्रमिकों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।

पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार राणा ने मंगलवार को बताया कि बरेली जिले के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव दोहरा टांडा निवासी जियाउर्रहमान, अब्दुल कलीम, परवेज तथा ज़लील समेत अन्य हरियाणा के सिरसा की मंडी में मज़दूरी करते थे। सोमवार रात सभी लोग कार में सवार होकर बरेली से हरियाणा सिरसा मंडी जा रहे थे, जैसे ही कार नेशनल हाईवे-09 स्थित डिडौली कोतवाली क्षेत्र के भोलेनाथ ढाबे के सामने पहुंची कि कार से चालक नियंत्रण खो बैठा, जिससे तेज़ रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

चीख़ पुकार सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। तब तक में जियाउर्रहमान (36) तथा अब्दुल (32) की मौत हो चुकी थी जबकि कलीम, परवेज तथा ज़लील घायल हो गए हैं। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया गया है।

वार्ता

Tags:    

Similar News