भरी बोलेरो की ट्रक से भिंड़त में दो की मौत- दुल्हन सहित 7 घायल
बोलेरो व ट्रक की आमने-सामने टक्कर होने से एक महिला सहित दो की मौके पर मौत हो गई जबकि 07 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये ।;
जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कंधरपुर गांव के पास शुक्रवार को दर्शनार्थियों से भरी बोलेरो व ट्रक की आमने-सामने टक्कर होने से एक महिला सहित दो की मौके पर मौत हो गई जबकि 07 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये ।
पुलिस के अनुसार जिले में सिकरारा थाना क्षेत्र के लाला बाजार के रहने वाले भोला नाथ गुप्ता निवासी मसीदा लाला बाजार थाना सिकरारा 27 नवंबर को दीपका गुप्ता का विवाह हुआ था। ये सभी लोग आज शुक्रवार को दूल्हा दुल्हन को चौकीया मंदिर में माता के दर्शन के लिये निकले थे बोलेरो वाहन से घर लौटते वक़्त लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कंदरपुर हाईवे पर तेज रफ्तार आ रही एक ट्रक से आमने सामने ज़ोरदार भिड़ंत हो गई।जिसमे दो की मौके पर मौत हो गयी। सात लोग घायल बताया जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने ट्रक को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर घायलों को जिला अस्पताल उपचार के लिए भेज दिया।
वार्ता