सिर कलम करके दो भाइयों की हत्या-सिर गायब, इस शहर में मिले धड
पुलिस अब धड बरामद करने के बाद गायब हुए दोनों के सिर तलाश करने में जुट गई है
बुलंदशहर। शारदीय नवरात्र के मौके पर निकाली जा रही महाकाली की शोभा यात्रा को देखने के लिए निकले दो चचेरे भाइयों की सिर कलम करके हत्या कर दी गई है। हत्यारोपी दोनों भाइयों के धड बुलंदशहर के बजाय संभल जनपद की सीमा पर फेंककर फरार हो गये। पुलिस अब धड बरामद करने के बाद गायब हुए दोनों के सिर तलाश करने में जुट गई है। बताया जा रहा है कि दोनों चचेरे भाइयों की हत्या अवैध संबंधों के चलते अंजाम दी गई है।
जनपद बुलंदशहर के शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव कैलावन निवासी चचेरे भाई शारदीय नवरात्र के मौके पर गांव में निकाली जा रही महाकाली की शोभायात्रा को देखने के लिए घर से निकले थे। देर रात शोभायात्रा देखने के लिए जा रहे दोनों चचेरे भाइयों का बदमाशों ने रास्ते में ही अपहरण कर लिया। पूरी रात जब दोनों भाई घर नहीं पहुंचे तो चिंतित हुए परिजनों ने दोनों की तलाश शुरू की।
इसी दौरान पता चला कि पड़ोसी जनपद संभल में दो युवकों के धड़ पड़े हुए हैं। मामले की जानकारी मिलते ही परिजन तुरंत परिवहन की व्यवस्था कर मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने दोनों की शिनाख्त की। लेकिन दोनों भाइयों के सिर गायब थे।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस ने दोनों भाइयों के धड अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। पुलिस हत्यारों द्वारा काटकर ले जाये गये दोनों भाइयों के सिर बरामद करने के प्रयासों में लगी हुई हैं।
बताया जा रहा है कि दोनों चचेरे भाइयों की हत्या अवैध संबंधों के चलते अंजाम दी गई है। सिर कलम करके अंजाम दी गई दो चचेरे भाइयों की निर्मम हत्या कांड में दिल्ली पुलिस का एक जवान भी शामिल होना बताया जा रहा है।
फिलहाल बुलंदशहर पुलिस ने भाग दौड़ करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन दिल्ली पुलिस का जवान अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका है और वह फरार है।