छेडखानी से तंग छात्रा ने छात्र को सिखाया ऐसा सबक- फिर बजी तालियां

स्कूल में दो दिन पहले छेड़छाड़ कर रहे मनचले को एक लड़की ने सबक सिखाते हुए उसकी कलाई पर राखी बांध दी;

Update: 2022-12-25 13:10 GMT

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के बडगांव क्षेत्र के एक स्कूल में दो दिन पहले छेड़छाड़ कर रहे मनचले को एक लड़की ने सबक सिखाते हुए उसकी कलाई पर राखी बांध दी। लड़की के हौंसले को देख कक्षा में बैठे अन्य छात्रों ने तालियां बजाकर उसका उत्साहवर्धन किया।

जानकारी के अनुसार कस्बे के एक इंटर कालेज की छात्रा से पडोसी गांव का एक छात्र आए दिन छेड़छाड़ करता था। कई बार समझाने के बाद भी मनचले छात्र ने उसका पीछा करना नहीं छोड़ा। प्रधानाचार्य से भी शिकायत की लेकिन कोई राहत नहीं मिल सकी। आखिर में छात्रा ने परेशान होकर मनचले को सबक सिखने के लिए तरकीब आजमाई। छात्रा ने कक्षा में कनचले छात्र की कलाई पर राखी बांध दी तथा उसे भाई कहकर संबोधित किया। छात्रा के हौंसले को देखकर कक्षा में मौजूद छात्र-छात्राओं ने तालियां बजाकर उसका उत्साह बढाया। छात्रा के इस कार्य की सभी ने मुक्त कंठ से प्रशंसा कर रहे हैं।

वार्ता

Tags:    

Similar News