यमुना नदी में नहाते समय डूब गए तीन युवक तो गोताखोरों की तलाश में भी..
इस सूचना के बाद गोताखोरों ने तीनों को तलाश ने की काफी कोशिश की लेकिन उनको बरामद नहीं किया जा सका है।
शामली। हरियाणा - उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर यमुना नदी में नहाते समय तीन युवक डूब गए। इस सूचना के बाद गोताखोरों ने तीनों को तलाश ने की काफी कोशिश की लेकिन उनको बरामद नहीं किया जा सका है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश और हरियाणा बॉर्डर के शामली जिले के कैराना थाना इलाके में हरियाणा के पानीपत के खोतपुरा निवासी 6 युवक यमुना नदी में नहाने आए थे। बताया जाता है कि इसी बीच नहाते समय तीन युवक सुमित तथा दूसरे का भी नाम सुमित और नितेश यमुना नदी में नहाने लगे। इसी दौरान नहाते समय वह पानी में डूबते चले गए।
बताया जाता है कि उनके साथ तीन युवक और थे जिन्होंने शोर मचाया। घटना की सूचना के बाद कैराना एसडीएम स्वप्निल यादव और कैराना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कसाना पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से मोटर बोट के सहारे यमुना में डूबे तीनों युवकों की काफी तलाश कराई लेकिन शाम होते-होते तीनों का कोई पता नहीं चल सका था।