शराब सेवन के आरोप में तीन पुलिसकर्मी तत्काल प्रभाव से निलंबित

थाना में पदस्थापित तीन पुलिसकर्मियों को शराब सेवन करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

Update: 2024-09-16 15:34 GMT

भभुआ। बिहार में कैमूर जिले के सोनहन थाना में पदस्थापित तीन पुलिसकर्मियों को शराब सेवन करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि 14 सितंबर को सूचना प्राप्त हुई थी कि सोनहन थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक राजीव रंजन एवं अन्य पुलिसकर्मी नशे की हालत में धुत है। उक्त सूचना के आधार पर एक विशेष टीम सोनहन थाना पहुंची। जहां देखा गया कि राजीव रंजन, अमरेन्द्र कुमार पासवान एवं चन्द्रजीत कुमार के मुँह से शराब का गंध आ रहा है , जिसकी पुष्टि भभुआ थाना के ब्रेथ एनालाइजर में की गयी।

सूत्रों ने बताया कि इस मामले में कैमूर के पुलिस अधीक्षक ने तीनो पुलिसकर्मी राजीव रंजन, अमरेन्द्र कुमार पासवान एवं चन्द्रजीत कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

वार्ता

Tags:    

Similar News