पुलिस मुठभेड़ में जबरन धर्म परिवर्तन कराने वाला इनामी हुआ लंगडा
मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल हुए बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।;
अयोध्या। जबरिया धर्म परिवर्तन कराने के साथ-साथ लूट की घटनाओं को अंजाम देने के आरोपी 10000 रूपये के इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान लंगड़ा कर गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल हुए बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जनपद में जबरिया धर्म परिवर्तन कराने की घटनाओं को अंजाम देने के साथ-साथ लूटपाट के आरोपी दस हजार रूपये के ईनामी बदमाश निसार उर्फ राजू को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान घायल कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा बदमाश के खिलाफ यह कार्यवाही उस समय अंजाम दी गई है जब घेराबंदी होने के बाद लूट एवं धर्म परिवर्तन कराने के आरोपी बदमाश निसार ने पुलिस बल के ऊपर फायरिंग की थी।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने जब गोलियां चलाई तो एक गोली बदमाश के पैर में जाकर लग गई। जिससे वह लंगड़ा होकर जमीन पर गिर पड़ा। पुलिस ने आरोपी बदमाश को दबोचने के बाद उसके पास से अवैध असलहा एवं जीवित कारतूस बरामद किए हैं।
मुठभेड़ की यह वारदात माझा जामपारा थाना क्षेत्र में उस समय हुई जब पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्त करने के लिए निकली थी।
क्षेत्राधिकारी अयोध्या की अगुवाई में अयोध्या कोतवाली और थाना कैंट पुलिस ने संयुक्त अभियान में बदमाश को दबोचने में सफलता प्राप्त की है।