बिना वर्दी गस्त करने गए दारोगा को पीटा-गाड़ी छोड़कर हुए फरार
बिना वर्दी के रात्रि गश्त करने के लिए गए चौकी इंचार्ज की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई करते हुए उनकी गाड़ी की चाबी छीन ली।
फिरोजाबाद। बिना वर्दी के रात्रि गश्त करने के लिए गए चौकी इंचार्ज की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई करते हुए उनकी गाड़ी की चाबी छीन ली। ग्रामीणों के गुस्से को भांपकर नशा करके एक महिला और उसके बेटे को पिटने के आरोपी चौकी इंचार्ज दारोगा अपनी गाड़ी को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए।
जनपद फिरोजाबाद के नारखी थाना क्षेत्र की कायथा चौकी पर तैनात दारोगा सोमिल राठी बुधवार की देर रात गांव में गश्त करने के लिए गए थे। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव की ही एक महिला उस समय अपने बेटे के साथ गांव में स्थित प्लाट पर रात्रि में सोने के लिए लिए जा रही थी। इसी दौरान चौकी इंचार्ज ने बिना किसी तरह की पूछताछ किये महिला के बेटे के साथ मारपीट कर दी। महिला ने जब बेटे की पिटाई का विरोध किया तो दारोगा ने महिला के साथ भी मारपीट कर दी, जिससे महिला को चोटें आ गई। दारोगा द्वारा एक महिला और उसके बेटे को अकारण पीटे जाने से मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और उन्होंने दारोगा की करतूत का विरोध करते हुए उसे पकड़ लिया और दारोगा की जमकर पिटाई कर दी। महिला का आरोप है कि बिना वर्दी के गस्त करने के लिए गांव में पहुंचा चौकी इंचार्ज शराब के नशे में धुत था और उसने महिला और उसके बेटे के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की है। जिससे महिला को चोटें भी आई हैं। चौकी इंचार्ज की पिटाई की सूचना पर थाना नारखी पुलिस और सीओ अभिषेक श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। सीओ ने बताया है कि इस पूरे घटनाक्रम के संबंध में आला अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी। हालांकि अभी तक इस मामले को लेकर पुलिस की ओर से किसी प्रकार का मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।