पेट्रोल डालकर बिल्डर ने ठेकेदार को जिंदा जलाया- हो गई मौत
पैसे देने के बहाने घर बुलाए गए ठेकेदार के ऊपर बिल्डर ने पेट्रोल डाल दिया और उसमें आग लगा दी
कानपुर। पैसे देने के बहाने घर बुलाए गए ठेकेदार के ऊपर बिल्डर ने पेट्रोल डाल दिया और उसमें आग लगा दी। गंभीर रूप से झुलसे ठेकेदार को आनन-फानन में ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान ठेकेदार की मौत हो गई है। जिंदा जलाकर ठेकेदार को मारने के इस मामले में पुलिस भाग दौड़ कर आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयासों में लगी हुई है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
बुधवार को जनपद कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र में हुई दिल दहलाने वाली वारदात के अंतर्गत बिल्डर का काम करने वाले कारोबारी शैलेंद्र श्रीवास्तव ने अपने सहयोगी के माध्यम से ठेकेदार को अपने घर पर बुलाया था। जैसे ही ठेकेदार बुलावे पर बिल्डर के घर पहुंचा तो वैसे ही आरोपी बिल्डर ने ठेकेदार के ऊपर कैन में भरा पेट्रोल उड़ेल दिया और ऊपर से आग लगा दी। माचिस की तीली से आग संपर्क में आते ही पेट्रोल धधककर उबल पड़ा। जिससे ठेकेदार आग में जलकर बुरी तरह से झुलस गया। दिनदहाड़े ठेकेदार को जिंदा जलाए जाने से इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर मची ठेकेदार की चीख पुकार को सुनकर आसपास के लोग भागदौड़ करते हुए मौके पर पहुंचे और बुरी तरह से झुलसे पड़े ठेकेदार को उठाकर उर्सला अस्पताल में ले गए, जहां चिकित्सकों ने भर्ती कर ठेकेदार का इलाज शुरू कर दिया। लेकिन कुछ समय बाद इलाज के दौरान ठेकेदार की मौत हो गई।
एक व्यक्ति को दिनदहाड़े जिंदा जला दिए जाने की घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
बताया जा रहा है कि जिंदा जलकर मौत का निशाना बना ठेकेदार अपने रूके पडे अट्ठारह लाख रुपए लेने के लिए बार-बार बिल्डर के घर जा रहा था। लेकिन बिल्डर ठेकेदार के रुपए देने का नाम नहीं ले रहा था। आज बिल्डर ने ठेकेदार को जिंदा जलाकर रुपए मांगने के मामले को हमेशा के लिए खत्म कर दिया है।