दूसरी महिला की बाहों में देख पति पर पत्नी का चाकू से हमला- दोनों घायल

पिछले काफी समय से अपनी पत्नी से अलग रह रहा है और तलाक के लिए अदालत में दरखास्त दी गई है।;

facebooktwitter-grey
Update: 2022-06-06 11:03 GMT
दूसरी महिला की बाहों में देख पति पर पत्नी का चाकू से हमला- दोनों घायल
  • whatsapp icon

आगरा। घर पहुंची महिला को जब उसका पति दूसरी औरत की बाहों में मिला तो पत्नी ने मौके पर बुरी तरह से हंगामा कर दिया। इस दौरान हुई मारपीट के चलते दोनों पति-पत्नी घायल हो गए हैं। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने दोनों का चिकित्सीय परीक्षण कराते हुए उन्हें उपचार दिलाया है। उधर डॉक्टर पति का कहना है कि वह पिछले काफी समय से अपनी पत्नी से अलग रह रहा है और तलाक के लिए अदालत में दरखास्त दी गई है।

दरअसल हुआ यूं कि आगरा के थाना एत्माद्दौला के कालिंदी विहार निवासी डॉ दयाराम, जो शिकोहाबाद के अराव में सीएचसी पर तैनात हैं। बीती रात सिद्धार्थ नगर की रहने वाली उनकी पत्नी नीलम अचानक से घर पहुंच गई। घर पर चिकित्सक के साथ दूसरी महिला के मिलने पर दोनों में बुरी तरह से कहासुनी हो गई। चिकित्सक ने इस दौरान पत्नी के ऊपर चाकू से हमला करने का आरोप लगाया है।

उधर पत्नी ने भी खुद को चिकित्सक द्वारा बुरी तरह से पीटने का आरोप लगाया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस लहूलुहान हुए पति पत्नी को उठाकर इलाज के लिए अस्पताल में ले गई और दोनों की चिकित्सीय जांच कराई। पुलिस अब इस मामले में आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

Tags:    

Similar News