SDM का पेशकार घूस लेते किया गिरफ्तार- मांगे थे इतने हजार
कोई भी अफसर या कर्मचारी भ्रष्टाचार के खेल को लेकर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।;
लखनऊ। सदर एसडीएम के भीतर चल रहे भ्रष्टाचार के खेल को उजागर करते हुए एंटी करप्शन की टीम ने एसडीएम के पेशकार को हजारों रुपए की घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। एंटी करप्शन के अफसर घूसखोर पेशकार को पकड़कर मिल एरिया थाने में ले गए। भ्रष्टाचार के खिलाफ की गई इस बड़ी कार्रवाई से अब प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। कोई भी अफसर या कर्मचारी भ्रष्टाचार के खेल को लेकर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
शनिवार को सदर तहसील में जब आज सामान्य दिनों की तरह कामकाज चल रहा था तो एंटी करप्शन टीम के लखनऊ से आए अधिकारी सदर तहसील परिसर में पहुंचे और एसडीएम के पेशकार अमित मौर्य को एक पीड़ित से 3000 रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। एंटी करप्शन की टीम घूस लेते हुए पकड़े गए एसडीएम के पेशकार को लेकर मिल एरिया थाने पहुंची, जहां की गई शिकायत के बाद पुलिस द्वारा लिखा पढ़ी शुरू कर दी गई है।
टीम के इंस्पेक्टर ने बताया है कि गया प्रसाद ने 22 अगस्त को मुख्यालय पहुंचकर एसडीएम के पेशकार की लिखित शिकायत की थी। पेशकार ने पीड़ित से सरकारी काम की एवज में तीन हजार रूपये मांगे थे। अब आज उसे घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है।