चौराहे पर फिलिस्तीनी झंडा फहराने पर कोतवाली में रिपोर्ट हुई दर्ज

पुलिस ने कुछ शरारती लोगों द्वारा शहर में एक प्रमुख चौराहे पर फिलिस्तीनी झंडा फहराने की रिपोर्ट दर्ज की है।;

facebooktwitter-grey
Update: 2024-09-02 14:45 GMT
चौराहे पर फिलिस्तीनी झंडा फहराने पर कोतवाली में रिपोर्ट हुई दर्ज
  • whatsapp icon

बरेली। उत्तर प्रदेश की बरेली पुलिस ने कुछ शरारती लोगों द्वारा शहर में एक प्रमुख चौराहे पर फिलिस्तीनी झंडा फहराने की रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदू वादी संगठनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी और एक्स पर वीडियो शेयर कर पूरे मामले की जानकारी दी थी।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि 31 अगस्त को शहर में बड़ा धर्मिक आयोजन था। पुलिस भर्ती परीक्षा भी चल रही थी, इसलिए शहर में काफी भीड़ थी। इसका फायदा उठाते हुए तीन असामाजिक तत्वों ने पटेल चौक पर फिलिस्तीन झंडा फहराया। नारे भी लगे, इसके बाद वह मौके से भाग गए।

उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

सूत्रों ने बताया कि कोतवाली सिविल लाइंस चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र की ओर से मामला दर्ज कराया गया है। रविवार दिन रात एफआईआर दर्ज हो गई है। घटना होने के बाद खुफिया तंत्र भी सक्रिय हो गया है।

वार्ता

Tags:    

Similar News