भगोड़ा घोषित MLA के मकान पर नोटिस हुआ चस्पा
एमएलए के भगोडा होने का नोटिस उसके मकान पर चस्पा किया गया उस वक्त इलाका पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था।
लखनऊ। बाहुबली मुख्तार अंसारी और उसके सुभासपा विधायक बेटे अब्बास अंसारी के ऊपर पुलिस और प्रशासन की ओर से कसे जा रहे शिकंजे के अंतर्गत एमपी एमएलए कोर्ट द्वारा एमएलए को भगोड़ा घोषित करने का नोटिस उसके आवास पर चस्पा कर दिया गया है। जिस समय एमएलए के भगोडा होने का नोटिस उसके मकान पर चस्पा किया गया उस वक्त इलाका पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था।
शनिवार को बाहुबली मुख्तार अंसारी और उनके बेटे सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी की मुश्किले उस समय और अधिक बढ़ गई जब एमपी-एमएलए कोर्ट द्वारा अब्बास अंसारी को भगोड़ा घोषित करने का नोटिस एमएलए के लखनऊ स्थित आवास पर चस्पा कर दिया गया है। मौके पर पुलिस अधिकारी ने लोगों के बीच इस बात की घोषणा की है कि अब्बास अंसारी के खिलाफ सीजेएम कोर्ट लखनऊ ने 82 का नोटिस जारी किया है। दी गई एक महिने की अवधि के भीतर यदि भगोडा घोषित अब्बास अंसारी खुद अदालत में हाजिर नही होते हैं तो उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
दरअसल एमएलए अब्बास अंसारी लाइसेंस के दुरुपयोग से जुड़े एक मामले में वांछित है। उसकी तलाश में लखनऊ पुलिस ने अभी तक यूपी से पंजाब और राजस्थान तक ताबड़तोड़ छापामारी कार्यवाही की है लेकिन अब्बास अंसारी पुलिस के हाथ नहीं लग सका है। इसके बाद कोर्ट ने अब्बास को भगोड़ा घोषित कर दिया है।