JNU के जंगल इलाके में लटका मिला क्षत-विक्षत शव
राष्ट्रीय राजधानी स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के वन क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला।;
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के वन क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस को करीब 18:30 बजे एक पीसीआर कॉल आई, जिसपर फोन करने वाले ने जानकारी दी कि जेएनयू के जंगल में एक शव लटका हुआ मिला है। पुलिस ने कहा कि फोन कॉल पर कार्रवाई करते हुए, स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) वसंत कुंज नॉर्थ के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और वहां एक पेड़ से लटका हुआ शव मिला।
प्रारंभिक जांच में पता चला कि लगभग 40-45 वर्ष की आयु के एक व्यक्ति का अत्यधिक क्षत-विक्षत शव था, जिसकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।
मौके पर जांच के लिए अपराध टीम व फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। पूछताछ की जा रही है।
वार्ता