अचानक धमाकों से दहल गया कल्याणपुर कई मकान गिरने से दो लोगों की मौत
अचानक हुए कई धमाकों से एक साथ तीन मकान ढह गए जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं।;
बरेली। कल्याणपुर गांव में अचानक हुए कई धमाकों से एक साथ तीन मकान ढह गए जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद के सिरौली इलाके के कल्याणपुर गांव में आज अचानक से लगातार कई धमाके हुए । यह धमाके इतने जबरदस्त थे कि दो से तीन मकान इन धमाकों से भरभरा कर गिर पड़े । मकान के गिरने से इसमें 7 से 8 लोगों के दबने की खबर है जिसमें से पांच लोगों को अस्पताल में घायल अवस्था में भर्ती कराया गया है जबकि इसमें दो लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है।
घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है लेकिन यह भी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि यह धमाके पटाखे से हुए हैं या इसका कोई अन्य कारण है। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।