उल्टे दौडे ट्रक ने कई वाहनों को रौंदा- दो की मौत, कई घायल
फ्लाईओवर पर चढ़ रहा सीमेंट से लदा ट्रक अचानक से नियंत्रित होकर उल्टा दौड़ने लगा;
गाजियाबाद। फ्लाईओवर पर चढ़ रहा सीमेंट से लदा ट्रक अचानक से नियंत्रित होकर उल्टा दौड़ने लगा। कई वाहनों को रौंदने के बाद ट्रक बड़ी मुश्किल से रुका। ट्रक की चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि घायल हुए आधा दर्जन से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें से छह लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसके चलते उन सभी को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।
गाजियाबाद के महामाया स्टेडियम के सामने बने फ्लाईओवर के ऊपर सीमेंट से लबालब भरा ट्रक चढने की कोशिश कर रहा था। ओवरलोड होने की वजह से ट्रक अनियंत्रित होकर आगे जाने की बजाए पीछे की तरफ दौड़ने लगा। पीछे चल रहे दो ऑटो एवं एक बाइक को उल्टे दौड़ रहे ट्रक ने रौंद दिया। इस हादसे में ऑटो सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि आठ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि पहले ट्रक ने पीछे चल रहे यात्रियों से भरे आटो को रौंदा, फिर एक बाइक को अपनी चपेट में लिया। इसके बाद एक अन्य आटो को रौंदते हुए ट्रक फ्लाईओवर की दीवार से जाकर टकराते हुए रुका। इलाके में गश्त कर रही पुलिस हादसे की खबर पाते ही तुरंत मौके पर पहुंच गई।ह इस हादसे में आटों के बुरी तरह से परखच्चे उड गये थे। ऑटो में फंसे लोगों को निकालने के लिए पुलिस को कटर मशीन की सहायता लेनी पड़ी। लेकिन उस समय तक दो लोगों की मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने घायल हुए आठ लोगों को ले जाकर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर कूदकर मौके से भाग निकला। पुलिस ने बताया है कि फरार हुए ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। जल्दी उसके गिरफ्तारी की जाएगी।