हाय राम कैसी निर्दई पुलिस-युवक जिंदा जलता रहा- पुलिस बनाती रही वीडियो

बाइक और बस की भिड़ंत में जिंदा जले युवक के दो साथियों की भी पुलिस की लापरवाही से मौत हो गई है।;

Update: 2022-10-12 10:39 GMT

नई दिल्ली। एनकाउंटर में आमतौर पर अपनी दिलेरी दिखाने वाली पुलिस उस समय पूरी तरह से निर्दई दिखाई दी, जब बस में लगी आग के दौरान उसके नीचे पडा बाइक सवार युवक जिंदा जलता रहा और बस से जान बचाकर नीचे उतरी पुलिस इस हादसे का वीडियो बनाने में लगी रही। बाइक और बस की भिड़ंत में जिंदा जले युवक के दो साथियों की भी पुलिस की लापरवाही से मौत हो गई है।

बुधवार को सोशल मीडिया पर बिहार की निर्दई पुलिस का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। बिहार के छपरा-सीवान हाईवे का होना बताए जा रहे इस वीडियो में पुलिस के जवानों को लेकर एक बस जा रही थी। देवरिया गांव के पास पहुंचते ही बाइक सवार युवक बस से टकरा गए। टक्कर होते ही एक युवक बस के नीचे घिसटकर घुस गया जबकि उसके 2 साथी बुरी तरह से घायल हो गए।

हादसे के दौरान तकरीबन 900 फीट तक बस के साथ घिसटता हुआ चला गया युवक उस समय जिंदा ही जल गया जब बस के फ्यूल टैंक में फटने की वजह से आग लग गई। बस में बैठे पुलिस वाले अपनी जान बचाने के लिए मौके से भाग लिये और बाद में बस में लगी आग में जिंदा जल रहे युवक का वीडियो बनाने में जुट गए।

उधर हादसे में घायल हुए दोनों अन्य युवक भी पुलिस द्वारा समय पर चिकित्सीय सहायता उपलब्ध नहीं कराने की वजह से मौके पर ही मर गए।

वायरल हो रहे वीडियो को लेकर अब लोग बिहार पुलिस के ऊपर तरह तरह के कमेंट करते हुए उसे पूरी तरह एक निर्दई करार दे रहे हैं।

Tags:    

Similar News