ब्लास्ट में तेज धमाके के साथ उड़ी पटाखा फैक्ट्री में आग- कर्मचारी झुलसे

पटाखा फैक्ट्री के भीतर हुए ब्लास्ट की चपेट में आकर पूरी बिल्डिंग में आग लग गई

Update: 2024-05-13 09:12 GMT

गोरखपुर। पटाखा फैक्ट्री के भीतर हुए ब्लास्ट की चपेट में आकर पूरी बिल्डिंग में आग लग गई, जिससे थोड़ी ही देर में आग की ऊंची ऊंची लपटे उठने लगी। इस दौरान फैक्ट्री के भीतर काम करने वाला कर्मचारी गंभीर रूप से झुलसकर घायल हो गया, उसके शरीर का अधिकांश हिस्सा जल गया है।

सोमवार को गोरखपुर के पिपराइच इलाके के जंगल धूषण स्थित पटाखा फैक्ट्री में जिस समय देसी अनार, देसी बम और लाइट आदि बनाने का काम चल रहा था तो बुढऊ चाचा पटाखे वाले के बेटे अब्दुल्ला की इस फैक्ट्री में जोरदार धमाके के साथ ब्लास्ट हुआ। जैसे ही पटाखा फैक्ट्री की बिल्डिंग की दीवारें भरभराकर नीचे आ गिरी तो उधर देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और उसके भीतर से आग की लपटे उठने लगी। हादसे के दौरान 16 साल का कर्मचारी मैराज आग की चपेट में आकर घायल हो गया।

हादसे की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों की मदद से फायर कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया।

घायल हुए कर्मचारी मेराज को ट्रीटमेंट के लिए मेडिकल कॉलेज में भेजा गया है। पटाखा फैक्ट्री में आग लगने की इस घटना से काफी समय तक गांव में अफरातफरी सी मची रही।

Tags:    

Similar News